Wednesday, February 24, 2010

अधर्म का विरोध करो

आज हमारा देश कितना महान है ये कोई छुपी बात नहीं है । जहाँ कभी भगवन श्री कृष्ण ने अधर्म करने वालो का वध करना सबसे बड़ा धर्म बताया था वंहा आज हम समाज में फैली इन समस्याओ के प्रति ऐसा उदासीन है । अगर कोई गलत काम करता है तो हमें फर्क नहीं पड़ता हम लोग बस ये सोचते है की आज कल तो ये आम बात है । इतना ही नहीं हम लोगो की रक्षा करने वाली पुलिस का दिल भी एक बार ये नहीं सोचता की यदि हम देश की रक्षा के लिए शपथ ले चुके है । हमे गलत काम का विरोध करने के लिए किसी और की पहल का इंतजारकरते हुए चुप नहीं बैठना है जब ये कसम खाकर हमलोग तत्पर होंगे तब इन अधर्म करने वाले कुछ मुट्ठी भर लोगो की हिम्मत भी टूकड़े टूकड़े hogi

No comments:

Post a Comment