Monday, August 9, 2010

खतरनाक है आप का वाटर प्युरिफयेर

आज बाज़ार में पानी साफ़ करने की कितनी ही मशीन उपलब्ध है परन्तु क्या आपने कभी सोचा है की इन मशीनों में जिस तकनीक का इस्तमाल होता है वो आपको बीमार कर सकता है । पर इस प्रतयोगिता की दौड़ में सभी अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए लोगो की सेहत से समझोता करने से बाज नहीं आते । यही उन्हें ये सोचने की जरूरत है की यासा करके वो किसको धोखा दे रहे है। यहाँ ये बात गौर करने लायक है की जो लोग इस तरह के प्रोडक्ट बनाते है क्या वो खुद भी इनका इस्तमाल करते है अगर हा तो शायाद उन्हें ये नहीं पता की उनकी मशीन कितनी खातरनाक है और अगर वो इसका इस्तमाल नहीं करते तो उन्हें किसने हक़ दिया की वो लोगो की सेहत से खिलवाड़ करे । खैर ये तो बात हुई उन्हें पता है या नहीं परन्तु बात सिर्फ यही तक नहीं है ये ब्रांड्स इतने बड़े है की मुझे नहीं लगता की उन्हें कीसी तरह की आर्थिक तंगी हो जिस कारण वो पानी साफ़ करने की मशीन का अछि तरह टेस्ट करवाएं । निर्माताओ को ये बात समझनी होगी की इस तरह के प्रोडक्ट बना के वो थोड़े समय तक फायदा कम सकते कई पर इसके बाद ब्रांड्स की जो इमेज गिरेगी वो दोबारा तैयार नहीं होगी। ग्राहक को भी जागरूक होना होगा और अपना हित खुद देखना होगा

No comments:

Post a Comment