Saturday, January 15, 2011

pti 3

pti
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (P T I)-डॉ. दादा भाई नौरोजी रोड बम्बई |यह भारत का सबसे बड़ा अभिकरण है |सन १९४९ में भारत के प्रमुख समाचार पत्रों ने मिलकर असोसिएशन प्रेस ऑफ़ इंडिया को खरीद लिया था ,क्योकि विदेशी शासन काल से कम कर रही ए. पी. आई न्यूज़ एजेंसी ब्रिटिश समाचार अभिकरण रयूटर (reuter ) की भारतीय शाखा मात्र थी|यह स्थिति स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तो समाप्त हो ही जानी थी और भारतीय समाचार पत्र भी भी इसे विदेशी पत्र के अभाव से मुक्त करना चाहते थे|यह समाचार एजेंसी एशिया महाद्वीप के समाचार अभिकरणों में पहला स्थान रखती है|देश भर में इसके १२० कार्यालय कम कर रहे है |रायटर युनाईटेड प्रेस इंटरनेशनल (UPI)और आजांस फ़्रांस प्रेस (AFP) के साथ भी पीटीआई की खबरों का लेन देन का समबन्ध है| पी टी आई की हिंदी समाचार सेवा भी चलती है जिसे "भाषा" कहते है|यह समाचार अभिकरण की फीचर सर्विस भी बड़ी लोकप्रिय है|टेली प्रिन्टर सर्विस के अलावा यह अजेंसी कम्प्यूटर संगणक की सहायता से भी समाचार देती है|

No comments:

Post a Comment