व्यंज़ल
क्या फ़र्क कौन किसके चंगुल में है
जनता सदा से नेता के चंगुल में है
भविष्य स्वर्णिम है यकीनन हमारा
क़ानून बाहुबलियों के चंगुल में है
अपनी मांद में ख़ैर मना लिए बहुत
अंतत: राठौर रूचिका के चंगुल में है
मेरे वतन का हो गया है अजब हाल
मंत्री अब नौकरशाहों के चंगुल में है
वक़्त ने पलटा है आज अपना पाँसा
वही वक़्त आज रवि के चंगुल में है
No comments:
Post a Comment